ELECTION OBSERVERS | छत्तीसगढ़ के IAS-IPS अफसर बने चुनाव ऑब्जर्वर …

रायपुर, 28 जनवरी 2026। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के आईएएस और आईपीएस अफसरों को असम, केरल, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनाव ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। कुल 25 आईएएस और 5 आईपीएस अधिकारी इस सूची में शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, नियुक्त अफसर चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मतदान के दौरान निगरानी करेंगे।




नियुक्त आईएएस अधिकारियों में प्रमुख नाम –
रितु सेन, सिद्धार्थ कोमल परदेसी, नीलम नामदेव एक्का, एस प्रकाश, भुवनेश यादव, एस भारती दासन, अंकित आनंद, मो. कैसर अब्दुल हक, समी आबिदी, हिमशिखर गुप्ता, शिखा राजपूत तिवारी, राजेश सिंह राणा, अवनीश कुमार शरण, धर्मेश कुमार साहू, पदुम सिंह एल्मा, रमेश कुमार शर्मा, सारांश मित्तर, रिमी जुएस एक्का, संजीव कुमार झा, तारन प्रकाश सिन्हा, पुष्पेंद्र कुमार मीणा, रजत बंसल, जगदीश सोनकर, विनीत नंदनवार और रितुराज रघुवंशी।
आईपीएस अधिकारियों में शामिल हैं –
आनंद छाबड़ा, रतन लाल डांगी, अजय कुमार यादव, अंकित कुमार गर्ग और बद्रीनारायण मीणा।
चुनाव आयोग के निर्देश के तहत ये अधिकारी मतदान स्थल, मतगणना और चुनावी प्रक्रियाओं की निगरानी करेंगे, ताकि सभी राज्यों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित हो सके।



