CHHATTISGARH | DIG प्रमोशन पर बवाल, SP छवई ने CM को लिखा भेदभाव का पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में डीआईजी प्रमोशन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एसपी छवई ने पदोन्नति प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने प्रमोशन सूची में भेदभाव और वरिष्ठता की अनदेखी का आरोप लगाया है।
एसपी छवई का कहना है कि डीआईजी पद पर पदोन्नति के दौरान तय मापदंडों और सेवा रिकॉर्ड को नजरअंदाज किया गया। योग्य और वरिष्ठ अधिकारियों को छोड़कर कुछ चुनिंदा अफसरों को प्रमोशन दिए जाने से पुलिस विभाग के भीतर असंतोष बढ़ा है।

मामला सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, शासन स्तर पर पत्र की जांच की जा रही है और प्रमोशन प्रक्रिया से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो डीआईजी प्रमोशन सूची में बदलाव की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा। फिलहाल पूरे मामले पर शासन की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है।



