छत्तीसगढ़

पहले चरण में बस्तर, दूसरे व तीसरे चरण में दस सीटों पर होगा मतदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्रों में तीन चरणों में चुनाव कराने की घाेषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रदेश में पहले चरण 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा, दूसरे चरण में कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद सीट के लिए 18 अप्रैल को और सात लोकसभा क्षेत्र रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, दुर्ग और सरगुजा के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा।
श्री साहू ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में सभी 11 लोकसभा के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी पूरी कर ली है। राज्य के भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कार्यक्रम के ऐलान के साथ ही राज्य में भी आचार संहिता एवं चुनाव कार्यक्रम शुरु हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ में एक एससी सीट, चार एसटी सीट, सहित 6 सामान्य को मिलाकर कुल 11 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है।
सुब्रत साहू ने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण सरकारी खर्च में लगाए गए समस्त होर्डिंग व प्रचार सामाग्री हटा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होजे ही 24 घंटे के भीतर सभी शासकीय संम्पत्ति एवं शासकीय वेबसाईट्स से , 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक सथलों तथा बस स्टैण्ड रेलवे स्टेशन आदि से एवं 72 घंटे के अंदर निजी भवनों से समस्त प्रचार सामाग्री हटाई जाएगी। निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में कंट्रोल रूम प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए सुरक्षा बल की व्यवस्था की जा रही है।
1.89 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
उन्होंने बताया कि राज्य में 23 हजार 727 मतदान केन्द्रों में 1 करोड़ 89 लाख 16 हजार 285 मतदाता अपने 11 सांसद चुनेंगे। 94 लाख 77 हजार 113 पुरुष एवं 94 लाख 38 हजार 463 महिला तृतीय लिंग समूह के 709 मतदाता मतदान कर सकेंगे। सबसे अधिक दो करोड़ 96 हजार 463 मतदाता रायपुर लोकसभा क्षेत्र में है। वहीं सबसे कम एक करोड़ 37 लाख 2127 मतदाता बस्तर लोकसभा क्षेत्र में है। तृतीय लिंग समूह में भी सबसे अधिक मतदाता रायपुर में 287 और सबसे कम राजनांदगांव जिले में 9 मतदाता हैं। इस बार 23 हजार 727 मतदान केन्द्रों में मतदान की पूरी तैयारी कर ली गई है। इनमें से 5625 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील हैं।
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
निर्वाचन कार्यक्रम प्रथम चरण द्वितीय चरण तृतीय चरण
निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 18 मार्च 19 मार्च 28 मार्च
नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 मार्च 26 मार्च 4 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च 27 मार्च 5 अप्रैल
नामांकन वापसी 28 मार्च 29 मार्च 8 अप्रैल
मतदान 11 अप्रैल 18 अपैल 23 अप्रैल
मतगणना 23 मई

Related Articles

Back to top button