ब्रिटिश संसद आदिवासियों की जमीन लौटाने पर करेगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सम्मानित
मुख्यमंत्री बघेल संसद की दोनों सदनों हाउस ऑफ कॉमंस एवं हाउस ऑफ लॉड्र्स को भी करेंगे संबोधित
रायपुर। बस्तर में टाटा संयंत्र लगाने के लिए अधिग्रहित की गई जमीन इस्तेमाल नहीं होने पर स्थानीय आदिवासियों को लौटा दी गई थी। इस मामले में यूरोप की मीडिया की सराहना मिलने के बाद ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ कॉमंस एवं हाउस ऑफ लॉड्र्स ने सीएम भूपेश को सम्मनित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री बघेल दोनों सदनों को संबोधित भी करेंगे।
ब्रिटिश संसद की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रित करने के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी भेजा गया है। इसे जमीन फैसले के साथ ही नरवा, गुरवा, घुरवा और बारी के कांसेप्ट को अमलीजामा पहनाने के लिए दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इसे स्वीकार कर लिया है और 19 मई को ब्रिटिश संसद को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि ट्राईबल वेलफेयर मामले को और आगे बढ़ाने क्या किया जा सकता है इस विषय पर भी संबोधित करें।
बस्तर में उद्योग के लिए अधिग्रहित जमीन करीब दशक भर बाद फिर आदिवासियों को लौटाई गई है। इस फैसले का स्वागत करते हुए यूनाइटेड किंगडम के दोनों संसद ने सीएम को संसद को संबोधित करने का आग्रह किया है।