किसान कर्ज माफी की वास्तविक हकीकत जानने भाजपा किसान मोर्चा ने जांच कमेटी गठित की
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है जो कर्ज न पटाने के कारण जेल भेजे गए किसानों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति को समझने व जानने की कोशिश करेगा और सम्पूर्ण घटना से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को अवगत कराएगा।
श्री पूनम चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में सभी बैंकों का सभी कर्जा माफ करने का वादा किया था और अब किसानों को जेल भेजा गया जो सीधा-सीधा वादा खिलाफी है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने अपनी कर्ज माफी योजना का देश में घूमकर प्रचार किया और किसानों को छत्तीसगढ़ में जेल जाने की नौबत आन पड़ी। यह अस्वीकार्य है और इसलिए किसान मोर्चा पूरे संभाग में घूमकर किसानों की स्थिति का पता लगाएगी और राज्य सरकार को जगाने का प्रयास करेगी।
किसान मोर्चा अध्यक्ष ने कहा यह चार सदस्यीय जांच कमेटी होगी जो प्रदेश के पांचों संभाग का दौरा करेगा इस कमेटी में मोर्चा महामंत्री भारत सिंह सिसोदिया, गौरी शंकर श्रीवास, प्रदेश मंत्री चंदन साहू व दिलीप पाणिग्रही शामिल हैं। यह कमेटी कल सुबह 9 बजे बस्तर के लिए रवाना होगी।