रायपुर । शहर से सटे फुंडहर इलाके में शुक्रवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे भीषण सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना उस समय हुई जब डूमरतराई स्थित थोक सब्जी मंडी मार्ग से माल भरकर एक टाटा एस गाडी वीआईपी रोड की तरफ बढ़ रही थी। दूसरी ओर से एक तेज रफ्तार हाइवा रेलवे मार्ग पर बनी सड़क से माना बस्ती की ओर जा रहा था। हाइवा अचानक अनियंत्रित हुआ और उसने टाटा एस वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बावजूद हाइवा की रफ्तार कम नहीं हुई उसने दो मोटर साईकिल सवारों को भी ठोस मारी और सड़क किनारे स्थित चाय नास्ते की दूकान में जा घुसी इस घटना में कई लोग जख्मी हुए । कुछ ने तो दौड़ अपनी जान बचाई। हाइवा चालक मौके का फायदा उठकर अपना वाहन छोड़ भाग निकला। देखते ही देखते इस इलाके में लोगो का हुजूम लग गया। मृतकों और घायलों को सरकारी एंबुलेंस सेवा के जरिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि टाटा एस वाहन में तीन लोग सवार थे। ये तीनो थोक सब्जी मंडी से सब्जियां भरकर अपने घर की ओर जा रहे थे । जबकि दो मोटर साईकिल चार लोग सवार थे। दोनों मोटर साईकिल सामान्य रफ्तार में वीआईपी रोड की ओर बढ़ रही थी। लोगो की शिकायत है कि इस नए बने मार्ग पर रोजाना छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाए हो रही है । इसका मुख्य कारण दिन रात इस मार्ग पर बेलगाम गति से हाइवा दौड़ते है । मौके पर पहुंची पुलिस घटना की विवेचना में जुटी है।