जांजगीर ।बसपा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बीच हुए समझौते के तहत बसपा के खाते में गई सीटों से अजीत जोगी की पार्टी के नेता चुनाव लड़ेंगे ।इनमें से सबसे पहले जिन सीटों के नाम आ रहे हैं उनमें अकलतरा और चंद्रपुर शामिल है। अकलतरा से अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी बसपा के चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ सकती हैं ।इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है। गठबंधन को उम्मीद है कि यहां बसपा का अच्छा जनाधार है इसी वजह से बसपा के सौरभ सिंह ने चुनाव जीता था ।सौरभ अब भाजपा में चले गए हैं ।बसपा को उम्मीद है कि वहां इस बार हाथी चल सकता है ,इस लिहाज से ऋचा जोगी को मजबूत कैंडिडेट माना जा रहा है। उधर चंद्रपुर में गठबंधन के पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने गीतांजलि पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था ।गठबंधन के बाद यह सीट बसपा के खाते में चली गई ।अब नई सूचना है कि इस सीट पर बसपा के चुनाव चिन्ह से गीतांजलि पटेल लड़ सकती हैं। यदि यह फैसला होता है तो जोगी परिवार के चारों सदस्य इस बार चुनाव मैदान में देख सकते हैं। मरवाही विधायक अमित जोगी इस बार मनेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। अजीत जोगी मरवाही से लड़ेंगे । वे राजनांदगांव से भी चुनाव लड़ सकते हैं ।वहीं डॉ रेणु जोगी कोटा से कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि कांग्रेस ने अभी का टिकट फाइनल नहीं किया है।
Related Articles

BJP’s 46th Foundation Day: सीएम साय ने फहराया पार्टी का झंडा, प्रशिक्षण भवन के लिए किया भूमिपूजन
40 mins ago

Bhupesh Baghel on Amit Shah: नक्सली ‘भाई’ कैसे हो सकते हैं? भूपेश बघेल ने अमित शाह से की माफी की मांग
5 hours ago