जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ : तीन आतंकी मारे गए , एक जवान शहीद
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्राष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में बुधवार एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर किए गए हैं वहीं एक जवान शहीद हो गया है।
जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ राजधानी के फतेह कदाल इलाके में बुधवार सुबह हुई। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मुठभेड़ को लेकर मीडिया से बात करते हुए बताया कि विशेष सूचना पर सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह ऑपरेशन मंगलवार रात शुरू किया था। टीम ने घर को घेर लिया था और फायरिंग जारी रही। मुठभेड़ में हमारे जवान कमल किशोर शहीद हुए हैं।
डीजीपी ने आगे बताया कि तीन आतंकी मारे गए हैं जिनमें से दो की पहचान हो चुकी है। इनमें से एक मेहराजुद्दीन बांगरू है वहीं दूसरा फैद मुश्ताक वजा है। टीम को दोनों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं।
श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए गए हैं वहीं एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ है।