रायपुर। दिल्ली में आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की 90 में से 77 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी तय हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने प्रेस कांफ्रेस लेकर प्रत्याशियों की घोषणा की। नड्डा ने बताया कि पहले चरण की मतदान वाली 18 सीटों में से 17 के प्रत्याशी तय कर लिए गए। 77 सीटों में से 14 में महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर टिकट दी गई। 25 सीटें ऐसी हैं जहां 40 साल से नीचे के युवाओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया जा रहा है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ मंत्री जे.पी. नड्डा, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, शिवराज सिंह चौहान, थावरचंद गहलोत, अनंत कुमार, रामलाल, शाहनवाज हुसैन मौजूद थे। बैठक से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने डॉ. रमन सिंह एवं भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे से अलग-अलग बात कर छत्तीसगढ़ की कुछ महत्वपूर्ण सीटों पर उनकी राय ली। एकमात्र मंत्री श्रीमती रमशीला साहू की टिकट काटी गई है। बाकी मंत्रियों को दोबारा मैदान में उतारा गया है। बस्तर से मंत्री रहे केदार कश्यप एवं महेश गागड़ा अपनी पुराने क्षेत्र से फिर मैदान में हैं। बस्तर क्षेत्र के समीकरण देखते हुए सांसद विक्रम उसेंडी को विधानसभा चुनाव लड़ाया जा रहा। वे अंतागढ़ सीट से लड़ेंगे। आईएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में आए ओमप्रकाश चौधरी को खरसिया से टिकट दी गई है। पिछली बार कांग्रेस की टिकट से पाली तानाखार से विधायक रहे रामदयाल उइके इस बार उसी सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि उइके हाल ही में कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा में आए हैं। सन् 1998 में मरवाही सीट से पहली बार भाजपा की टिकट पर चुनाव जीते थे। लेकिन 2001 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी को उप चुनाव लड़ने देने के लिए अपनी मरवाही सीट खाली कर दी थी और कांग्रेस में चले गए थे। सर्वे रिपोर्ट में कमजोर पाए जाने के कारण युद्धवीर सिंह जूदेव, राजू सिंह क्षत्रीय, नवीन मार्कंडेय, भोजराज नाग एवं सूनीती राठिया की टिकट काट दी गई। जशपुर एवं उससे लगी सीटों पर संतुलन ना बिगड़े को ध्यान में रखते हुए युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नी संयोगिता सिंह जूदेव को टिकट दी गई। पार्टी ने दूरदर्शिता दिखाते हुए पिछला चुनाव हार चुके आदिवासी नेतागण लता उसेंडी एवं भीमा मंडावी को इस बार भाग्य आजमाने का मौका दिया है। चूंकि पिछले चुनाव में बस्तर क्षेत्र में भाजपा का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा था, अतः पार्टी ने ज्यादा जोखिम नहीं उठाते हुए हारे हुए इन अनुभवी नेताओं को इस बार सुनहरा अवसर दे दिया है। कभी बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहे सौरभ सिंह पर दांव खेलते हुए उन्हें अकलतरा सीट से लड़ने का मौका दिया गया है। युवा सौरभ सिंह की राजनीतिक यात्रा दिलचस्प है। राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कांग्रेस से हुई। टिकट नहीं मिलने पर बसपा की टिकट पर चुनाव लड़े और जीते। फिर वापस कांग्रेस में आए। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जब टिकट नहीं दी तो नाराजगी दर्ज कराते हुए भाजपा में आ गए। पूर्व में मंत्री रहे लेकिन 2013 में चुनाव हारे ननकीराम कंवर एवं चंद्रशेखर साहू की टिकट पक्की कर दी गई है।
कौन लड़ेगा कहां से
भरतपुर सोनहट चम्पादेवी पावले
मनेन्द्रगढ़ श्याम बिहारी जायसवाल
बैकुंठपुर भैयालाल राजवाड़े
भटगांव रजनी त्रिपाठी
प्रताप्रतापपुर रामसेवक पैकरा
सामरी सिद्धनाथ पैकरा
लुंड्रा विजयनाथ सिंह बाबा
अम्बिकापुर अनुराग सिंहदेव
सीतापुर पंडित गोपालराम भगत
जशपुर गोविंदराम भगत
कुनकुरी भरत साय
पत्थलगांव शिवशंकर पैकरा
लैलूंगा सत्यानंद राठिया
रायगढ़ रोशनलाल आग्रवाल
सारंगगढ़ केरा बाई मनहर
खरसिया ओ.पी. चौधरी
धरमजयगगढ़ लीनव राठिया
रामपुर ननकीराम कंवर
कोरबा विकास महतो
कटघोरा लखनलाल देवांगन
लोरमी तोखन साहू
पाली तानाखार रामदयाल उइके
मरवाही श्रीमती अर्चना पोर्ते
मुंगेली पुन्नूलाल मोहले
तखतपुर हर्षिता पांडे
बिल्हा धरमलाल कौशिक
बिलासपुर अमर अग्रवाल
बेलतरा रजनीश सिंह
मस्तूरी डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी
अकलतरा सौरभ सिंह
जांजगीर चाम्पा नारायण चंदेल
सक्ती मेघाराम साहू
चंद्रपुर श्रीमती संयोगिता सिंह
पामगढ़ अंबेश जांगड़े
भाटापारा शिवरतन शर्मा
खल्लारी मोनिका साहू
बिलाईगढ़ डॉ. सनम जांगड़े
कसडोल गौरीशंकर अग्रवाल
धरसींवा देवजी भाई पटेल
रायपुर ग्रामीण नंद कुमार (नंदे) साहू
रायपुर पश्चिम राजेश मुणत
रायपुर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल
आरंग संजय ढीढी
अभनपुर चंद्रशेखर साहू
राजिम संतोष उपाध्याय
बिंद्रानवागढ़ डमरुधर पुजारी
सिहावा पिंकी शिवराज शाह
कुरुद अजय चंद्राकर
धमतरी श्रीमती रंजना साहू
डौंडीलोहारा लाल महेन्द्र टेकाम
पाटन मोतीलाल साहू
दुर्ग ग्रामीण जागेश्वर साहू
दुर्ग शहर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर
भिलाई नगर प्रेमप्रकाश पांडे
अहिवारा सांवलाराम डाहरे
साजा लाभचंद बाफना
बेमेतरा अवधेश चंदेल
नवागढ़ दयालदास बघेल
पंडरिया मोतीराम चंद्रवंशी
कवर्धा अशोक साहू
खैरागढ़ कोमल जंघेल
डोंगरगढ़ श्रीमती सरोजनी बंजारे
राजनांदगांव डॉ. रमन सिंह
डोंगरगांव मधुसूदन यादव
खुज्जी हिरेन्द्र साहू
मोहला मानपुर कंचनमाला भुआर्य
अंतागढ़ विक्रम उसेन्डी
भानुप्रतापपुर देवलाल दुग्गा
कांकेर हीरा मरकाम
केशकाल हरिशंकर नेताम
कोंडागांव लता उसेन्डी
नारायणपरुर केदार कश्यप
जगदलपुर संतोष बाफना
चित्रकोट लच्छूराम कश्यप
दंतेवाड़ा भीमा मंडावी
बीजापुर महेश गागड़ा
कोंटा धनीराम बरसे