प्रदेश भाजपा संगठन के चुनाव कार्यक्रमों में नहीं होगा बदलाव, रामप्रताप ने की समीक्षा
रायपुर। प्रदेश भाजपा संगठन के चुनाव नियत तिथि में बदलाव नहीं होगा। प्रदेश के चुनाव प्रभारी रामप्रताप सिंह ने साफ कर दिया है कि नगरीय निकाय चुनाव के बावजूद चुनाव कार्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
प्रदेश के चुनाव प्रभारी रामप्रताप सिंह ने बूथ कमेटियों के चुनाव की समीक्षा की। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी थे। सूत्रों के मुताबिक नगरीय निकाय चुनाव के चलते जिलाध्यक्षों के चुनाव टालने का भी आग्रह किया गया था, लेकिन इस पर असहमति जताई गई।
जिलाध्यक्षों के चुनाव नवम्बर माह में होंगे और दिसंबर के पहले पखवाड़े में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव होंगे। चुनाव प्रभारी रामप्रताप सिंह ने कह दिया है कि चुनाव कार्यक्रमों में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। बैठक में गौरीशंकर अग्रवाल के अलावा अनुराग सिंहदेव, जिलाध्यक्ष, जिले के चुनाव अधिकारी, सह चुनाव अधिकारी और सदस्यता संयोजक भी थे।