छत्तीसगढ़
रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले में भूपेश बघेल और उनके राजनीतिक सलाहकार को नोटिस
रायपुर। सुप्रीम कोर्ट ने रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले में दर्ज केस के बारे में सरकार से जानकारी मांगी है। कोर्ट ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा को इस मामले में नोटिस जारी किया है। मामले में सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ,जस्टिस शरद अरविंद बोबडे और एस एस नजीर की बेंच ने फैसला सुनाया है। बता दें कि इस मामले में केस दर्ज होने और डेढ़ महीने तक न्यायिक हिरासत में जेल में रहने के बाद लवली खनूजा ने सीबीआई के अधिकारियों से शिकायत की थी। इसके बाद सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 406 के तहत सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर किया था।