रायपुर। भाजपा के घोषित 78 प्रत्याशियों की बैठक आज एकात्म परिसर में होने जा रही है। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत सह संगठन मंत्री सौदान सिंह एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहेंगे। बैठक में वरिष्ठ नेताओं व्दारा सभी प्रत्याशियों को भावी रणनीति के बारे में बताया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक शेष बची हुई बारह सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर फैसला आज रात तक कर लिए जाने की कोशिशें चल रही हैं। टिकटों को लेकर सब तरफ से बगावत की आवाज जो उठी थी उसमें काफी हद तक कमी आ चुकी है। माना जा रहा है कि साजा से लाभचंद बाफना को टिकट देने का विरोध कर रहे नेता बसंत अग्रवाल के खिलाफ पार्टी ने जो निष्कासन की एकतरफा कार्रवाई की उसका अन्य बगावती लोगों पर असर पड़ा है। प्रत्याशी चयन को लेकर विरोध दर्ज कराने वालों की एकात्म परिसर में लगातार जो भीड़ नजर आते रही थी उसमें कमी आई है।
Related Articles

मुख्यमंत्री ने देखी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’, कहा – सिनेमा से संस्कृति और रिश्तों की जड़ें हो रही हैं मजबूत
9 hours ago

Bijapur-Sukma Border पर मिला हिडमा का गुप्त बंकर, जवानों ने लाखों की नकदी और 10 लैपटॉप किए जब्त
9 hours ago
Check Also
Close