खेल

India Vs WI : अपनी जमीन पर भारत की सबसे बड़ी जीत

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू के शतक के बाद खलील अहमद की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने चौथे वनडे वेस्टइंडीज को 224 रन से रौंदकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली। रनों के लिहाज से यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी और टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले मार्च 2007 में टीम इंडिया ने पोर्ट आफ स्पेन में बरमूडा को 257 रन जबकि जून 2008 में कराची में हांगकांग को 256 रन से हराया था। इसके अलावा अपनी धरती पर वनडे में यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है।
रनों के अंतर से भारत की बड़ी जीत
टीम – रन
बरमूडा- 257 रन
हांगकांग- 256 रन
वेस्टइंडीज- 224 रन
बांग्लादेश- 200 रन
न्यूजीलैंड- 190 रन
केन्या- 186 रन
श्रीलंका- 183 रन
रोहित-रायुडू का तूफानी शतक
रोहित ने 137 गेंद में 20 चौकों और चार छक्कों की मदद से 162 रन की पारी खेली। उन्होंने रायुडू (81 गेंद में 100 रन, आठ चौके और चार छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 211 रन जोड़े जिससे भारतीय टीम पांच विकेट पर 377 रन बनाने में सफल रही। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह भारत का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। भारत ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच विकेट पर 418 रन का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही इंदौर में दिसंबर 2011 में बनाया था जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने 219 रन की पारी खेली थी।
रनों के लिहाज से भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत, वेस्टइंडीज को 224 रनों से हराया, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम खलील (13 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (42 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 36.2 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। उसकी तरफ से कप्तान जेसन होल्डर ने सर्वाधिक नाबाद 54 रन बनाए। उनके अलावा वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। भारत ने गुवाहाटी में श्रृंखला का पहला मैच जीता था जबकि विशाखापत्तनम में दूसरा मैच टाई रहा। वेस्टइंडीज ने पुणे में तीसरा वनडे जीता था। पांचवां और अंतिम मैच एक नवंबर को तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button