रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे की भाभी चारूलता ने आज वैशालीनगर क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर राजनीतिक हल्कों में एक नई हलचल पैदा कर दी। उल्लेखनीय है कि चुनाव की तारीख घोषणा होने के बाद से लगातार चर्चाओं का दौर चलते रहा था कि वैशालीनगर सीट से भाजपा सरोज पांडे या फिर उनके भाई राकेश पांडे को चुनावी मैदान में उतारेगी। जब भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा हुई, वैशालीनगर से विद्यारतन भसीन का नाम सामने आया। भसीन के नाम की घोषणा होने के दूसरे दिन राकेश पांडे एवं बड़ी संख्या में उनके साथियों ने जमकर हंगामा मचाया था। पार्टी के नेताओं ने जब अलग से राकेश पांडे से चर्चा की तो माना जा रहा था कि उन्हें मना लिया गया है। लेकिन आज चारूलता व्दारा नामांकन दाखिल कर देने के बाद वैशालीनगर सीट भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती हो गई है। राकेश पांडे ने मुख्यमंत्री समेत पार्टी के अन्य बड़े नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि जब वे लोग अपने परिवार के सदस्यों को लड़वा सकते हैं तो सरोज पांडे के इस भाई ने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया कि उसकी टिकट काट दी गई।