छत्तीसगढ़राजनीती

बिना प्रमाणन सोशल मीडिया में चलाया एड, आप व जनता कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस

रायपुर। राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों के मीडिया में प्रचार की निगरानी के लिए गठित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की अनुंशसा पर सोशल मीडिया के स्पोन्सर्ड पेज पर विज्ञापन का पूर्व प्रमाणन नही कराने के मामले में आज आम आदमी पार्टी के उत्तम जायसवाल और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के डॉ. ओमप्रकाश देवांगन को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के माध्यम से नोटिस जारी कर तीन दिवस में जबाव मांगा गया है।   
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति ने पाया कि आम आदमी पार्टी के उत्तम जायसवाल और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के डॉ. ओमप्रकाश देवांगन द्वारा उनके स्पोन्सर्ड फेसबुक पेज में बिना समिति से अनुप्रमाणन कराए राजनैतिक प्रचार किया जा रहा है। जिस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली सामग्रियों में आदर्श आचरण संहिता लागू है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर किए जाने वाले विज्ञापनों का पूर्व अनुप्रमाणन एमसीएमसी समिति से कराया जाना आवश्यक है। इसमें बल्क एसएमएस और वाईस मैसेज, टेलीविजन, सिनेमा, रेडियो, एलईडी सहित ई-पेपरों में प्रचार संबंधी किसी भी प्रकार का विज्ञापन जारी करने के पहले उसका समिति से प्रमाणन कराया जाना अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button