छत्तीसगढ़

चेकिंग के दौरान ट्रक से 10 लाख रूपये बरामद

केबिन की रेक में छुपाकर रखे थे रूपये

जशपुर/पत्थलगांव। चुनावी आचार संहिता में बरती जा रही सख्ती के चलते बेनामी कैश मिलने का सिलसिला जारी है। पत्थलगांव पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 10 लाख रुपए बरामद किए। पुलिस को रुपए को लेकर मुखबिर से सूचना मिली थी।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक नंबर CG-13 वाय 7336 में संदिग्ध रूप से 10 लाख रुपए रखे गए हैं। ये ट्रक कोयला लेकर अंबिकापुर से तमनार की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन में आई और बीटीआई चौक पर ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी ली गई तो उसके केबिन की रेक में एक गत्ते के डिब्बे में छिपाकर रखे गए 10 लाख रुपए मिले। इस बारे में पूछे जाने पर ट्रक चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस की सूचना पर स्थैतिक निगरानी दल भी मौके पर पहुंचा और आगे की कार्रवाई की गई। फिलहाल पुलिस ने बरामद रुपए निगरानी दल को सौंपकर ट्रक जब्त कर लिया है और चालक को भी हिरासत में लिया है।

Related Articles

Back to top button