रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दोपहर 12 बजे शिवरीनारायण (विधानसभा पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा), 1ः10 बजे पाटन (विधानसभा पाटन, जिला दुर्ग), और दोपहर 2ः30 बजे महादेव वल्लभाचार्य परिसर चंपारण (विधानसभा अभनपुर जिला रायपुर) में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अगले दिन 13 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 11ः40 बजे घरघोड़ा (विधानसभा धरमजयगढ़, जिला रायगढ़), दोपहर 01ः10 बजे जैजैपुर (विधानसभा जैजैपुर, जिला जांजगीर-चांपा), दोपहर 2ः35 बजे तखतपुर (विधानसभा तखतपुर, जिला बिलासपुर) और शाम 4ः15 बजे साजा (विधानसभा साजा, जिला बेमेतरा) में जन-सभाओं को संबोधित करेंगे।
Related Articles

Naxal Attack: बीजापुर में नक्सलियों का IED ब्लास्ट, CRPF जवान गंभीर रूप से घायल, रायपुर एयरलिफ्ट किया गया
2 hours ago

CG Bhilai Rape Murder Case: विधायक रिकेश सेन का बड़ा बयान, सुप्रीम कोर्ट से पांच वकीलों की टीम लड़ेगी केस
3 hours ago