रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की आज दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया से लंबी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक बघेल ने पूरे भरोसे के साथ उनसे कहा कि छत्तीसगढ़ में इस बार कांग्रेस की सीटों का आंकड़ा 51 या 52 तक पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि राजनीतिक हल्कों में यही चर्चा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी आदिवासी बहुल क्षेत्र बस्तर एवं सरगुजा में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। यह भी माना जा रहा है कि पिछली बार कांग्रेस जहां मैदानी इलाकों में कहीं कहीं पर चूक गई थी, इस बार वह गड्ढा भी भरने जा रहा है। सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत है। कांग्रेसियो का अपना गणित कह रहा है कि इस बार उनकी 51 से 52 सीट कहीं नहीं गई है। खुद प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया इसलिए भी छत्तीसगढ़ से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं कि पिछले दो साल में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खूब दौरे कर बिखरे हुए कांग्रेस नेताओं को न सिर्फ एक कड़ी में जोड़ने का काम किया बल्कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में उत्साह भी पैदा किया। सूत्रों के मुताबिक भूपेश बघेल से चर्चा से पहले पुनिया प्रदेश के कुछ अन्य बड़े नेताओं से भी फीड बैक ले चुके हैं। माना जा रहा है कि आज भूपेश बघेल से विस्तृत चर्चा हो जाने के बाद पुनिया जल्द कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी के समक्ष छत्तीसगढ़ की स्थिति को सामने रखेंगे।
Related Articles

Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग के अध्यक्षों की सूची
10 hours ago

ननकीराम कंवर की शिकायत पर केंद्र ने गंभीरता से लिया एक्शन, खनिज न्यास मद में भ्रष्टाचार की होगी जांच
12 hours ago