सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में नवीद जट समेत तीन आतंकी किए ढेर, जवान शहीद
बडगाम। जम्मू-कश्मीर में एक बार आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। बडगाम और त्राल में हुई इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है वहीं एक जवान के शहीद होने की भी खबर है। प्रारंभिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार पहली मुठभेड़ बडगाम के छत्तेरगाम में हुई है।
मारे गए आतंकियों में लश्कर आतंकी नवीद जट भी बताया जा रहा है। नवीद कुछ समय पहले जम्मू-कश्मीर में अस्पताल पर हुए हमले के दौरान सुरक्षाबलों की गिरफ्त से भागा था।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह जब सेना, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की टुकड़ी इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रही थी तभी आतंकियों ने टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब देना शुरू किया और पांच घंटे तक लगातार चली मुठभेड़ के बाद अब तक दो आतंकी मारे गए हैं और एक जवान शहीद हुआ है।
वहीं एक अन्य आतंकी पुलवामा के त्राल में मारा गया है। पुलिस के अनुसार यह आतंकी एक घर में छुपा हुआ था। मारे गए आतंकी के पास से टीम ने हथियार बरामद कर लिए हैं।
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 20 आतंकियों को मार गिराया है।