रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर धमतरी के तहसीलदार राकेश ध्रुव को मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश दिलाए जाने के मामले में निर्वाचन निर्देशों का उलंघ्घन किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में ध्रुव का मुख्यालय कलेक्टोरेट कार्यालय रायपुर में नियत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 27 नवम्बर को धमतरी जिले के कलेक्टोरेट के आगे लाॅइव्हलीहुड काॅलेज में स्थापित मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश कराये जाने के संबंध में कांग्रेस नेताओं की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी धमतरी से प्रतिवेदन लिया गया। प्राप्त प्रतिवेदन आधार पर तहसीलदार के विरूद्ध यह कार्रवाई की गई है।