पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल ने मोदी सरकार को भेजा ये प्रस्ताव
भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार के साथ यात्रा को लेकर अब भी गतिरोध ख़त्म नहीं हुआ है, लेकिन पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल ने पाकिस्तान की सरकार के ज़रिए भारत को एक नया प्रस्ताव भेजा है.
अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू की पहले पन्ने की लीड ख़बर के अनुसार, पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल ने हिन्दू, मुसलमान और सिख तीर्थयात्रियों को हवाई सेवा के ज़रिए आने देने का प्रस्ताव रखा है.
अख़बार की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल के अध्यक्ष रमेश वाल्मीकि के इस प्रस्ताव को भारत के विदेश मंत्रालय के पास भेजा है.
रमेश वंकवानी ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के चार्टर्ड प्लेन से लाहौर और कराची के तीर्थयात्रियों को भारत में आने देने की अनुमति मांगी है.
अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल का यह प्रस्ताव सोमवार को मिला है और अभी इसे कई स्तरों पर मंज़ूरी मिलनी बाक़ी है. भारत के विदेश मंत्रालय का इस प्रस्ताव पर क्या रुख़ होगा, अभी तक इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के एक सीनियर अधिकारी ने अख़बार से कहा है कि अभी तक उन्हें एयरलाइन से कोई अनुरोध नहीं मिला है.
भारत के अधिकारियों ने यह भी कहा कि पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान ने श्रीनगर-शारजाह फ़्लाइट को अपने हवाई क्षेत्र से गुज़रने की अनुमति नहीं दी थी. इसके अलावा भारत ने पीआईए के प्लेन को दिसंबर में भारतीय तीर्थयात्रियों को ले जाने की अनुमति नहीं दी थी. अधिकारियों का कहना है कि इस प्रस्ताव पर दोनों देशों की ओर से राजनीतिक पहल की ज़रूरत है.
अगर पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल के प्रस्ताव को भारत सरकार स्वीकार कर लेती है तो 2019 में दोनों देशों के बीच हवाई सेवा निलंबित होने के बाद पहली पीआईए फ़्लाइट भारत आएगी और ये 1947 के बाद दोनों तरफ़ से तीर्थयात्रियों को ले जाने वाली पहली फ़्लाइट होगी. अभी दोनों देशों के तीर्थयात्रियों के समूह 1974 के प्रोटोकॉल एक्सचेंज एग्रीमेंट के तहत वाघा-अटारी बॉर्डर से रोड के ज़रिए जाते हैं.
दिसंबर, 2021 में पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के साथ क़रीब 170 तीर्थयात्रियों के तीर्थाटन को लेकर समझौता किया था. 170 तीर्थयात्रियों में ज़्यादातर मुसलमान और 20 हिन्दू तीर्थयात्री हैं.
पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल ने ‘धार्मिक तीर्थाटन’ कार्यक्रम के तहत हाल के दिनों में कई क़दम उठाए हैं. पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल ने ब्रिटेन, यूएई, स्पेन और अन्य देशों के हिन्दू समूहों को पिछले कुछ हफ़्तों में पीएआईए चार्टर प्लेन के ज़रिए ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के परमहंस महाराज मंदिर में दर्शन कराया था. भारतीय तीर्थयात्री वाघा-अटारी बॉर्डर पार होकर लाहौर से पेशावर जाते हैं.
रमेश वंकवानी ने द हिन्दू को टेलिफ़ोन इंटरव्यू में कहा, ”मैं इस तरह की आपसी यात्राओं को लेकर बहुत ही आशान्वित हूँ. पाकिस्तान के लोग अजमेर शरीफ़, निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह और अन्य धार्मिक स्थानों पर जाने की इच्छा रखते हैं. इस तरह की पहली उड़ान में मैं ख़ुद भी आना चाहता हूँ. तीर्थयात्री इस तरह की चार्टर्ड फ़्लाइट को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं और हमें कई तरह के अनुरोध मिले हैं.”
पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल के प्रोग्राम के अनुसार, तीर्थयात्री 29 जनवरी से एक फ़रवरी तक भारत भ्रमण करेंगे. इनमें जयपुर, अजमेर, दिल्ली, आगरा और हरिद्वार शामिल हैं. रमेश वाल्मीकि इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ के सांसद हैं.
उन्होंने कहा कि इसे लेकर उन्होंने पाकिस्तान के अधिकारियों से बात की है. रमेश वंकवानी ने कहा कि अगर दोनों देशों से हरी झंडी मिल जाती है तो भारत के हिन्दू तीर्थयात्री पेशावर के परमहंस मंदिर और कराची के हिंगलाज माता मंदिर आ सकते हैं. इससे पहले इंडियन एयरलाइंस ने आख़िरी बार 2008 मार्च में पाकिस्तान के लिए उड़ान भरी थी.
रमेश वंकवानी ने द हिन्दू से कहा, ”इस गतिरोध को तोड़ने की ज़रूरत है. हम इस गतिरोध को तीर्थाटन के ज़रिए तोड़ना चाहते हैं. दोनों देशों के लोगों की आवाजाही के बाद सामान्य यात्राएं और कारोबार भी शुरू हो सकेंगे.” (bbc.com)