झंडा उतारती छात्रा की करंट से मौत, अधीक्षिका पर जुर्म दर्ज
महासमुंद, 29 जनवरी। पटेवा के प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में एक छात्रा की करंट लगने से मौत मामले में पुलिस ने अब छात्रावास अधीक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। छात्रा की मौत के बाद पटेवा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में अधीक्षिका की लापरवाही पाई। इसके बाद पटेवा थाना के प्रधान आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने छात्रावास अधीक्षिका के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 337 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। प्रधान आरक्षक की ओर से मामले में की गई मर्ग जांच के दौरान आदिवासी कन्या छात्रावास में कार्यरत रसोइया दुर्पति बाई ध्रुव, चपरासी कौशिल्या ठाकुर एवं पिता मनहरण दीवान, काजल चौहान, ग्रामवासी देवराज साहू से पूछताछ कर उनका कथन लिया गया।
जांच में पाया गया कि प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पटेवा में कुल 28 छात्रा निवासरत हैं। इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी, देखरेख छात्रावास पटेवा में कार्यरत अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू की है।
अधीक्षिका के कहने से 26 जनवरी को मृतिका किरण दीवान अपनी सहेली काजल चौहान के साथ प्रांगण में लगे राष्ट्रीय ध्वज को उतार रही थी। इसी दौरान पाइप 11 केवी तार से टकरा गया। इसकी चपेट में आने से छात्रा किरण दीवान की मौत हो गई और काजल चौहान घायल हो गई। छात्रावास पटेवा की अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू सुरक्षा के संबंध में समुचित उपाय न कर लापरवाही पूर्ण कार्य किया गया।