नवा रायपुर के किसानों का आंदोलन जारी रहेगा, सरकार का आदेश खारिज

रायपुर। नवा रायपुर के प्रभावित किसानों ने अपनी 8 मांगों के संदर्भ में शासन प्रशासन द्वारा जारी आदेश को खारिज करते हुए आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है। किसानों ने कहा कि आधा अधूरा कई शर्ते लाद कर जारी आदेशों को एक सिरे से नकारते हैं किसान 55 दिनों से आंदोलन कर रहें हैं।
कल शाम जारी बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी , एसीएस सुब्रत साहू एवं अय्यास तम्बोली मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन आर डी ए द्वारा जिन 6 मांगो (बिन्दु) पर प्रस्ताव, आदेश निकाला है उसे नवा रायपुर प्रभावित सभी 27 गावों के किसान परिवारों द्वारा सिरे से खारिज करते है।एन आर डी ए द्वारा जो प्रस्ताव आदेश निकाला है उसमें नियम कानून, शर्ते रखा है इसीलिये जारी किसान आन्दोलन द्वारा असहमति, आपत्ति करते हुए खारिज करते है।
किसानों का कहना है कि सशक्त समिति की 12 वीं बैठक की बिना नियम कानून, शर्ते लादे बिना पूर्णतः पालन कराया जाए।प्रभावित सभी गांवों में बैठको का दौरा जारी जिसमें किसान आंदोलन के स्वरूप को बड़े स्तर पर तैयारी कर रहे हैं।
आन्दोलन में प्रभावित गावों से हजारों हजार की संख्या में उपस्तिथि दर्ज करा रहे हैं । किसान मंच में फूलेश बारले (कोषाध्यक्ष) , आनंद राम साहू (सरंक्षक), रूपन लाल चन्द्राकर अध्यक्ष, कामताप्रसाद रात्रे सचिव,कु• धनेश्वरी पटेल, कु• हेमलता यादव, श्रीमति जीतू वर्मा, गिरधर पटेल प्रवक्ता, लुकेश्वर साहू, संतराम साहू जनपद सदस्य, ललित यादव कार्यकारिणी अध्यक्ष, मनराखन पटेल, राजकुमार पटेल, लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर, कुलेश्वर वर्मा, बसंती यादव, डोमेशवरी साहू, ललित यादव कार्यकारिणी अध्यक्ष, ऐश राम यादव, संतोष साहू सरपंच चेरिया, हरि तिवारी, भुवनेश्वरी साहू, जानकी सिन्हा, रामखिलावन बंजारे, मस्त राम यादव आदि ने सम्बोधित किया गया ।