प्रयागराज : साइकिल से बम लेकर जा रहे थे दो भाई, झोला नीचे गिरते ही हो गया ब्लास्ट, एक की मौत

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के करेली थाना अंतर्गत रविवार को एक झोला में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई मामूली रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब संजय अपने चचेरे भाई अर्जुन के साथ साइकिल से कुछ सामान खरीदने बाजार जा रहा था और साइकिल की हैंडिल में एक झोला टंगा था जिसमें कुछ संदिग्ध विस्फोटक था.
उन्होंने बताया कि अचानक झोला नीचे गिरने से उसमें विस्फोट हो गया और इसकी जद में आने से अर्जुन (21) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि संजय को मामूली चोट आयी है. उन्होंने बताया कि अर्जुन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मामूली रूप से चोटिल संजय से गहन पूछताछ की जा रही है कि वह विस्फोटक पदार्थ क्या था और कहां से आया था. कुमार ने बताया कि फिलहाल जितनी भी पूछताछ हुई है, उसमें इस घटना का संबंध किसी भी मतदान केंद्र या चुनाव से संबंधित नहीं पाया गया है.
इस मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ गए हैं. कल ही खबर सामने आई थी कि बुलंदशहर में रेस्टोरेंट में मांसाहारी खाना नहीं मिलने को लेकर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. इस घटना के बाद वहां जमकर तोड़फोड़ की गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. इस मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है.
वाहिद के रिश्तेदार अतीक के पैर में लग गई
जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके में एक रेस्टोरेंट में खाने को लेकर विवाद हो गया. मांसाहारी खानी नहीं मिला तो दो पक्ष भिड़ गए. पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि अब्दुल वाहिद नाम के एक व्यक्ति के होटल में यह वारदात हुई. पुलिस के अनुसार रविवार को एक आदमी इस होटल में पहुंचा और उसने मांसाहारी खाना मांगा. जब वाहिद ने कहा कि उसके यहां मांसाहारी खाना नहीं है और जो उपलब्ध है, उन्हीं में से वह आर्डर कर सकते हैं. इस बात पर वह व्यक्ति नाराज हो गया और वहां से चला गया. क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार के मुताबिक, कुछ समय बाद वह व्यक्ति कुछ अन्य लोगों के साथ वापस लौटा और उसने होटल में तोड़फोड़ कर दी. वहां फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें से एक गोली वाहिद के रिश्तेदार अतीक के पैर में लग गई. (news18.com)