रायपुर। नई दिल्ली में आज कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के नेताओं से सीधा सवाल किया कि क्या लग रहा? प्रदेश के नेताओं ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि बहूमत आ रहा है। राहुल ने इस पर प्रसन्नता जताई और कहा कि मतगणना के समय तक बेहद सतर्क रहें।
राहुल ने गांधी ने आज 12 तुगलक रोड स्थित अपने कार्यालय में छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक बुलाई थी। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया समेत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव, डॉ. चरणदास महंत, रविन्द्र चौबे, धनेन्द्र साहू, मोहम्मद अकबर, डॉ. शिव कुमार डहरिया एवं श्रीमती देवती कर्मा उपस्थित थे। प्रदेश के सारे नेताओं ने राहुल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अति व्यस्तता के बावजूद छत्तीसगढ़ में 5 दिन का समय दिया। 15 से अधिक सभाएं ली। जब प्रदेश के नेताओं ने कहा कि पूर्ण बहूमत ला रहे हैं, राहल ने कहा कि ये सब आप लोगों ने पूरी ताकत लगाकर अच्छा काम किया उसी का नतीजा है, लेकिन मतगणना के समय तक पूरी तरह सावधान रहने की जरूरत है। राहुल ने कहा कि यदि मतगणना के समय तक कोई परेशानी आती है तो तत्काल सूचित करें। दिल्ली की टीम सहयोग के लिए खड़ी है।