सरकार में नौटंकी और सर्कस चल रहा, प्रदेश में प्रशासनिक प्रदूषण की स्थिति – धरमलाल कौशिक
रायपुर. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में शामिल होते हुए भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ने सत्ता पक्ष को जमकर घेरा. अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि अब सरकार में नौटंकी और सर्कस चल रहा है. छत्तीसगढ़ बर्बादी की कगार पर है. हर साल कर्ज के ब्याज के एवज में दस हजार करोड़ खर्च हो रहा है. छ ग मॉडल अनोखी मॉडल है. इस मॉडल को बताने के लिए 400 करोड़ खर्च करने की क्या जरूरत है. 315 किसानों ने आत्महत्या क्यों किया. धरमलाल कौशिक ने आगे कहा कि यूपी के किसानों को 50 लाख देने के लिए पैसे हैं, पर छ ग के किसानों के लिए नहीं है. सरकार बनने के बाद हर वर्ग नाराज है. प्रदेश में प्रशासनिक प्रदूषण है. सरकार में अंतर्द्वंद है. छग गाँजा के लिए कॉरिडोर बन गया है. बाजी का नया ट्रेंड चल रहा है. लगातार चाकूबाजी की घटना हो रही है. हमने उड़ता पंजाब सुना था, उड़ता छग बन गया है. प्रदेश में युवाओं के ऊपर खतरा मंडरा रहा है.