नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत
![](https://chhattisgarhtimes.in/wp-content/uploads/2022/03/images-96-1.jpeg)
कोटा। कोटा मार्ग में स्थित अरपा भैसाझार बैराज में बुधवार को मछली मारने गए देवरीखुर्द तोरवा बिलासपुर निवासी 26 वर्षीय युवक प्रदीप यादव की नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। सूचना के बाद गुरुवार को एसडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से युवक की लाश को बरामद किया गया है। इस घटना के समय मृतक युवक के साथ उनका दोस्त चंदन दास मौजूद रहा जिसने उसे बैराज के गहरे पानी में डूबते हुए अपनी आंखों से देखा था और उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन देखते ही देखते पानी में डूब गया। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त बुधवार को अरपा बैराज में मछली मारने गए हुए थे। इसी दौरान दोनों बैराज में नहाने उतरे लेकिन प्रदीप का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया जिससे उक्त हादसा हो गया मामले पर मृतक के दोस्त की सूचना पर रतनपुर पुलिस ने एसडीआरएफ एवं गोताखोरों की मदद से बैराज के अंदर युवक की तलाश की जा रही थी लेकिन पहले दिन बुधवार को अंधेरा हो जाने के कारण गोताखोरों को कामयाबी नही मिल पाई थी। ऐसे में दूसरे दिन आज गुरुवार 24 तारीख कि सुबह फिर से एसडीआरएफ के गोताखोरों ने बैराज के अंदर गहराई से खोजबीन करते हुए युवक की लाश को बरामद करने में सफलता पाई है। मामले पर रतनपुर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।