क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के लिए विल स्मिथ ने मांगी माफ़ी
ऑस्कर समारोह के मंच पर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद विल स्मिथ माफी मांगते हुए कहा कि उनका व्यवहार “अस्वीकार्य और अक्षम्य” था.
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उऩ्होंने लिखा, ‘’मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस. मैंने सीमा लांघी और मैं ग़लत था.‘’
विल स्मिथ का ये माफ़ीनामा तब सामने आया है जबऑस्कर फ़िल्म एकेडमी ने उतनी बर्ताव की निंदा की और इस मामले में औपचारिक समीक्षा की घोषणा की.
विल स्मिथ ने मंच पर ही कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया.
दरअसल, क्रिस रॉक ने कार्यक्रम के दौरान विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट पर मज़ाक किया था.
मज़ाक सुनकर विल स्मिथ मंच पर गए और क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया.
कॉमेडियन क्रिस रॉक ने दरअसल ज़ेडा पिंकेट के छोटे बालों पर टिप्पणी की थी.
उन्होंने कहा, “आई लव यू ज़ेड. मैं जीआई जेन 2 देखने को बेसब्र हूं.”
जीआई जेन 1997 में आई हॉलीवुड फ़िल्म थी. इसमें मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्री डेमी मूर ने फ़िल्म के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था. (bbc.com)