पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में आज फिर 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी, नौ दिन में आठवीं बार बढ़े दाम
नई दिल्ली, 30 मार्च । सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार यानी 30 मार्च, 2022 को भी तेल के दामों को लेकर झटका दिया है. पिछले नौ दिनों में दामों में यह आठवीं बढ़ोतरी है. आज पेट्रोल और डीजल दोनों ही 80-80 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए हैं. इसके साथ इन नौ दिनों में तेल हर लीटर पर 5.60 रुपये महंगा हो चुका है. दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है. वहीं, एक लीटर डीजल आप 92.27 रुपये में खरीद पाएंगे. मुंबई में पेट्रोल 84 और डीजल 85 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. बता दें कि मंगलवार को पेट्रोल 80 पैसे तो डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था.
इंडियन ऑयल के आंकड़ों के मुताबिक, 16 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर थी. इसके अनुसार, केंद्र के एक्साइज ड्यूटी का हिस्सा 27.90 रुपये और दिल्ली सरकार द्वारा वसूले जाने वाले VAT का हिस्सा 15.50 रुपये था यानी प्रति लीटर पेट्रोल पर दिल्ली में टैक्स और ड्यूटी का कुल मिलाकर हिस्सा 43.40 रुपये था यानी 45.48% था. यानी कि 100 रुपये के पेट्रोल पर हम 45 रुपये टैक्स चुका रहे थे.
रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते कच्चा तेल बाजार ऊंची बढ़त पर चल रहा है. हालांकि, 114 डॉलर के ऊपर जा चुका ब्रेंट क्रूड मंगलवार को 106 डॉलर तक आ गया था. माना जा रहा है कि तुर्की में यूक्रेन और रूस के बीच चल रही शांति के लिए वार्ता का बाजार पर सकारात्मक असर रहा. हालांकि, रूस ने अभी सीज़फायर की कोई बात नहीं की है.
फिलहाल, देश के चार महानगरों में आज तेल के दाम ऐसे कुछ हैं-
शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 101.01 92.27
कोलकाता 110.52 95.42
मुंबई 115.88 100.10
चेन्नई 106.69 96.76
स्रोत : इंडियन ऑयल
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगी. (ndtv.com)