दुर्ग के सभी ब्लॉक मुख्यालय में फ्री प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग होंगी आरंभ
छात्रों को NEET और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए भी तैयार किया जाएगा।
जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर काम चल रहा है। अब दुर्ग, पाटन और धमदा प्रखंड मुख्यालयों पर कोचिंग सेंटर चलाए जाएंगे. जिसमें पीएससी, पुलिस भर्ती व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जाएगी। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने डीएमएफ की बैठक में इस संबंध में आदेश जारी किया था। इसके साथ ही यहां 20 लाख रुपए की लागत से मैथिलीशरण गुप्त वाचनालय का रिनोवेशन किया जा रहा है। यहां प्रतिभागी छात्रों को किताबें व स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा।इसके माध्यम से ब्लाक मुख्यालयों में पीएससी एवं स्नातक स्तर पर होने वाली अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी भी कराने का प्रस्ताव रखा गया है।
जिला मुख्यालय में स्थित मैथिलीशरण गुप्त वाचनालय का रेनोवेशन किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहां विशेष रूप से किताबें और मटेरियल रखे जाएंगे तथा लगभग पचास विद्यार्थियों के पढ़ने की सुविधा भी होगी। इस कार्य में किसी भी तरह की वित्तीय बाधा न आए इसके लिए कलेक्टर डीएमएफ फंड से 41 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव दिया है।