खैरागढ़ उपचुनाव के लिए के लिए मतदान जारी,11 बजे तक 34.56 प्रतिशत मतदान
भाजपा, कांग्रेस सहित कुल 10 प्रत्याशी है चुनावी मैदान में
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के मतदान की प्रक्रिया जारी है । तेज गर्मी के बावजूद सुबह से लोग मतदान केंद्रों तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं।बता दें कि यहां गर्मी को देखते हुए मतदाताओं के लिए शीतल पेयजल आदि की व्यवस्था भी की गई है। मतदान का प्रतिशत सुबह 11 बजे तक 34.56 प्रतिशत मतदान हुए।वोटिंग को लेकर महिलाओं और पुरुषों में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। यहां सुबह दस बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान केंद्रों में महिला और पुरुष मतदाताओं की कतार लगी हुई है। प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्रों में फोर्स भी तैनात हैं, जो मतदान केंद्र के साथ पूरे एरिया में नजर रखे हुए है।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की खैरागढ़ विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव की आज शाम 5 बजे तक वोटिंग हो होगी है। खैरागढ़ विधानसभा के लिए आज 12 अप्रैल को मतदान और 16 अप्रैल को मतगणना होनी है।