chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीती
ग्राम पंचायत में 11 लाख रुपए का गबन, जिला पंचायत सीईओ ने बिठाई जांच
जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत महमंद में 14वें-15वें वित्त आयोग के 10 लाख रुपए का गबन का मामला सामने आया है। सरपंच की शिकायत के बाद जिला पंचायत सीईओ ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच बिठा दी है। महमंद जैसे कई पंचायत हैं, जहां 14वें-15वें वित्त आयोग के लाखों रुपए का गबन किया गया है।
सभी पंचायतों में इसकी जांच होगी तो गड़बड़ियां सामने आएंगी। ग्राम पंचायत महमंद के सरपंच ने जिला पंचायत सीईओ से शिकायत कर तत्कालीन सचिव गंगे निर्मलकर पर 14वें वित्त के 3 लाख और 15वें वित्त के 8 लाख रुपए आहरण कर गबन करने की शिकायत की थी। जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ हरीश एस ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच बिठा दी है। कमेटी को मामले की जांच कर सात दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है।