तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ जैसे हालात, 3 लोग जख्मी
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला मंदिर में भारी भीड़ जुटने से मंगलवार को भगदड़ जैसी स्थिति हो गई, जिसमें कम से कम तीन लोग घायल हो गए। सर्वदर्शन टिकट लेने के लिए काउंटर खुलने के बाद लोगों की भारी भीड़ टिकट काउंटर पर उमड़ गई, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई। भीड़ बढ़ने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और इसमें तीन लोग घायल हो गए।
TTD के PRO रवि कुमार ने बताया है कि Tirupati के तीनों टिकट काउंटर पर आज काफी भीड़ थी. भगदड़ जैसे हालात होने के बाद Tirumala Tirupati Devasthanam ने तय किया कि श्रद्धालुओं को बिना टिकट के दर्शन के लिए जाने दिया जाए. फिलहाल हालात सामान्य हैं
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, वेंकेटेश मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो जाने से कुछ लोगों को चोटे आई हैं। टिकट काउंटर पर भीड़ के चलते ये हुआ लेकिन जल्दी ही हालात काबू कर लिए गए। अब स्थिति नियंत्रण में हैं और घायलों का इलाज किया जा रहा है। बता दें कि सर्वदर्शन टिकट के तहत निशुल्क मंदिर दर्शन कर सकते हैं। ऐस में इसके लिए अक्सर ही लंबी लाइन टिकट काउंटर पर लग जाती है, मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ जब हजारों लोग टिकट लेने पहुंच गए।