chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़शिक्षा

पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 24 अप्रैल को, प्रदेश में स्थापित किये गए है 19 केंद्र

Patwari Training Selection Test on April 24, 19 centers have been established in the state

छतीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा भर्ती परीक्षा 24 अप्रैल 2022 दिन रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से 1:15 बजे तक आयोजित किया जावेगा। उक्त परीक्षा में कुल 7800 अभ्यर्थी सम्मिलित होगें।उक्त परीक्षा के लिए जिले में कुल 19 केन्द्र स्थापित किए गए है।

जिसमें शासकीय रामभजन.राय. एन.ई.एस. पी.जी कॉलेज जशपुर, शासकीय विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा. विद्यालय, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी मा.उ.मा. विद्यालय जशपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया, शासकीय मॉडल उमा विद्यालय जशपुर डोड़काचौरा, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर, संत जेवियर उच्च माध्यमिक विद्यालय शंाति भवन जशपुर, जशपुरांचल अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक स्कूल मधुवनटोली, हॉलीक्रास कन्या हायर सेकेण्डरी घोलेंग, बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल घोलेंग, संत पॉल इंग्लिश मीडियम स्कूल बघिमा, देव शरण पब्लिक स्कूल जशपुर, शासकीय पॉलिटेक्निक झरगांव, शासकीय बाला साहब देषपाण्डेय कॉलेज कुनकुरी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कुनकुरी, लोयला कॉलेज कुनकुरी, लोयला हायर सेकेण्डरी स्कूल कुनकुरी हिन्दी मीडियम, लोयला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी इंग्लिष मीडियम को केन्द्र बनाया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button