chhattisgarhछत्तीसगढ़नेशनलराजनीती
नेटवर्क की समस्या दूर करने छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लगेंगे नए मोबाइल टावर
केंद्र सरकार के संचार मंत्रालय ने प्रदेश के हर गांव को 4जी सेवा से जोड़ने के लिए पहल शुरू कर दी है। नक्सल प्रभावित 14 जिलों के अलावा 10 आकांक्षी जिलों में 600 करोड़ की लागत से 699 मोबाइल टावर की स्थापना होगी। इनमें बस्तर, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, कोंडागांव, कोरबा, महासमुंद, नारायणपुर, राजनांदगांव, सुकमा, उत्तर बस्तर (कांकेर) शामिल हैं। संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान ने हाल ही में सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ का दौरा किया है। इसमें वे 2 दिन के लिए रायपुर और दंतेवाड़ा प्रवास पर थे। इस दौरान नक्सल प्रभावित जिलों में कमजोर मोबाइल नेटवर्क की बात प्रमुखता से उठी।राजधानी स्थित दूरसंचार निगरानी प्रकोष्ठ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्ट को अक्टूूबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।