राइस मिल में मौत : अचानक तबियत बिगड़ने मजदूर की संदिग्ध मौत
बेमेतरा जिले के एक निजी राइस मिल में काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। परिजनों ने युवा के साथ किसी अनहोनी के कारण मौत होने की आशंका जताई है। दरअसल, मामला बेमेतरा जिले के बिक्री के अग्रवाल राइस मिल का है जहां मृतक युवक शोभित डाहरे रोज की तरह राइस मिल में काम पर गया था।
शाम को परिजनों की सूचना मिली की शोभित की तबीयत खराब है, ओर वह अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन जब तक उसके परिजन अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का आरोप है युवक की मौत राइस मिल में हुई है जहां से उन्होंने मामले को छुपाने के लिए पुलिस को बिना सूचना के अस्पताल लेकर आ गए और परिजनों को भी इसकी जानकारी नहीं दी, शाम को जब परिजनों को उसकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली तो अस्पताल पहुंचे तो उनकी मौत हो चुका थी। जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस में की है पुलिस मामले में पंचनामा कर जांच में जुट गई है। इधर परिजनों ने वीडियोग्राफी के साथ ही पीएम करने की मांग कर रहे हैं। बाहरहाल जिस स्थिति में मृतक का शव देखा जा रहा है वह संदेहास्पद स्थिति में है जहां मृतक के मुंह में चावल लगा हुआ है तो वहीं उनके शरीर भी काले पड़ चुके हैं।