chhattisgarhछत्तीसगढ़शिक्षा
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आज से शुरू,
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही हैं। इसके लिए रायपुर में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेशभर में 56 केंद्रों में परीक्षा होगी। इस बार एक कमरे में केवल 18 परीक्षार्थी ही बैठ पाएंगे। प्रदेश में 10वीं में 50 हजार और 12वीं में 38 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। सीबीएसई ने परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे तय किया गया है लेकिन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में आधा घंटे पहले ही प्रवेश्ा दिया जाएगा। यानी सिर्फ सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे का रहेगा।