दिल्ली रवाना हुए डॉ रमन, भविष्य की रणनीति पर आलाकमान के साथ होगा मंथन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ होने वाली बैठक के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इसके पहले गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय और पवन साय रवाना हो चुके हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दिल्ली रवाना होने से पहले पहले अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से चर्चा में बैठक को लेकर कहा कि संगठनात्मक गतिविधियां और आगे की कार्य योजना पर चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है, आगे की कार्ययोजना पर चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ भाजपा ने भी जो कार्य योजना बनाई है उस पर वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा.
संगठन चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन के स्वरूप का काम राष्ट्रीय नेतृत्व का है. भविष्य में जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. भाजपा के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और सभी संगठन मिलकर एक कार्य योजना बनाएंगे. राजस्व वसूली में देरी को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि स्थानांतरण की वजह से प्रशासनिक ढांचा लड़खड़ा गया है. जिले में कोई काम नहीं हो रहा है. किसी भी जगह पर निर्माण कार्य नहीं चल रहा है.