छत्तीसगढ़
वीवीपैट से मतगणना कराने कांग्रेस की याचिका हाईकोर्ट में स्वीकार, 10 दिसंबर को सुनवाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में ईवीएम का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गिरीश देवांगन ने वीवीपैट के आधार पर मतगणना कराने हेतु याचिका हाईकोर्ट में लगाई है। 10 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि धमतरी, बेमेतरा, दुर्ग एवं बालोद समेत और भी कई स्थानों पर स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ होने का संदेह कांग्रेस लगातार जता रही है। गिरीश देवांगन ने हाईकोर्ट में इलेक्शन कमीशन की गाइड लाइन का हवाला देते हुए वीवीपैट से मतगणना कराने की मांग की है। कांग्रेस की यह अर्जी हाईकोर्ट की स्पेशल बैंच ने स्वीकार कर ली है। मतगणना से ठीक एक दिन पहले इस अर्जी पर सुनवाई होगी।