छत्तीसगढ़
एएसपी ने स्ट्रांग रूम में घुसने वाले युवक के सिर पर प्लास्टिक कुर्सी दे मारी, वीडियो देखें
जगदलपुर। जगदलपुर स्ट्रांग रूम परिसर में घुसे तीन युवकों को गुरुवार रात पूछताछ के लिए थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान एक युवक की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एडिशनल एसपी संजय महादेवा गुस्से में अपनी कुर्सी से उठते हैं और युवक को सामने पड़ी प्लास्टिक की कुर्सी से मारते दिख रहे हैं। इस दौरान किसी ने थाने की खिड़की से इस घटना का पूरा वीडियो बना लिया। जब युवक पर संजय महादेवा अपना ग़ुस्सा निकाल रहे थे तब कमरे मे कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा भी मौजूद थे। युवक को सीएसपी हेमसागर सिदार ने भी पीछे से सिर पर हाथ मारा ।
Video Player
00:00
00:00