6वीं मंजिल से कूदा रायपुर ट्रेफिक पुलिस का जवान,

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इमलीडीह स्थित पुलिस कालोनी की 6 मंजिला सरकारी इमारत की छत से कूदकर एक जवान ने जान दे दी। खुदकुशी करने वाला जवान अमलीडीह की पुलिस कॉलोनी में रहता था। 6 मंजिला सरकारी इमारत की छत से ही उसने नीचे छलांग लगा दी। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार की सुबह 6:00 बजे के आस-पास की है। मॉर्निंग वॉक पर निकले पुलिसकर्मियों ने जवान के शव को देखा तो राजेंद्र नगर थाने को खबर दी। खुदकुशी करने वाले जवान का नाम राज ध्रुव बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जवान के पड़ोसी पुलिसकर्मियों के मुताबिक राज ध्रुव रायपुर में ही ट्रैफिक विभाग में पदस्थ था। वह अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। इस बात की शिकायत जवान की पत्नी ने विभाग में की थी। राज ध्रुव के कई सहकर्मी उसे समझा भी चुके थे फिलहाल पुलिस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है।