chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
सचिव ने हड़पी दिव्यांग हितग्राही के 5 माह की पेंशन राशि, हुआ निलंबित
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दिव्यांग हितग्राही के पेंशन राशि का गबन करने के मामले में सचिव पर गाज गिरी है। जिला पंचायत सीईओ ने सचिव को निलंबित कर दिया है। मामला गुरुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़भूम का है। दरअसल ग्राम पंचायत बड़भूम में एक दिव्यांग महिला हितग्राही के 5 माह की पेंशन राशि सचिव ने गबन कर लिया। कुछ दिनों पहले विधायक संगीता सिन्हा के जनसंपर्क के दौरान महिला हितग्राही ने सचिव की शिकायत की थी। इसके बाद विधायक ने जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जांच में मामला सही पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने गबनबाज सचिव को निलंबित कर दिया है।