तेज रफ्तार ट्रेलर गिरी 30 फिट खाई में, ड्राइवर और हेल्पर की हालत गंभीर
28.05.22, कोरबा। मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर घाट के पास तेज रफ्तार ट्रेलर 30 फिट खाई में गिर गई. घटना के बाद ट्रक में लगी भीषण आग लग गई है. हादसे में चालक रसीद खान और परिचालक मुन्फेद खान गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना 112 और दमकल वाहन को दी गई. लेकिन टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही ट्रक जलकर खाक हो चुका था.
बताया जा रहा है कि ट्रेलर बालको से एलुमुनियम लेकर दिल्ली जा रहा था. एलमुनियम से भरा ट्रक सुबह 9:00 बजे बालको से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. चालक रशीद खान वाहन चला रहा था. ट्रेलर की रफ्तार तेज होने के चलते यह हादसा होना बताया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना 112 और दमकल वाहन को दी गई. जिस मोड़ पर ये हादसा हुआ है, वहां अक्सर दुर्घटनाएं होते रहती हैं. इससे पहले भी सड़क हादसे में कई लोगों की जान जा चुकी है.