निगम की बड़ी कार्रवाई : अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाकर 44 जगहों से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की
12.06.22| सुपेला चौक से गदा चौक की तरफ जाने वाली सड़क में लगने वाले संडे मार्केट पर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां हर बार दुकानदार अतिक्रमण करके सड़क तक दुकान लगा ले रहे थे। कुछ स्थाई दुकानदार सड़क पर अपना सामान रख रहे थे। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही थी। इस समस्या को देखते हुए भिलाई निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम भारी पुलिस बल के साथ रविवार सुबह पहुंची। टीम के लोगों ने बुलडोजर चलाकर 44 जगहों से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की।
सुपेला में संडे मार्केट लगने से रविवार के दिन चलते रामनगर, वैशाली नगर, कोहका, कुरुद व सेक्टर एरिया के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी। सड़क तक दुकान व लोगों की गाड़ियां पार्क होने से इस सड़क से निकलने में डर लगता है। लोग जाम की समस्या से बचने के लिए काफी लंबा घूमकर दूसरे रास्तों से आने जाने के लिए मजबूर होते थे। लोगों ने संडे मार्केट को सड़क से दूर लगने के लिए के लिए निगम में शिकायत की थी। निगम ने अप्रैल महीने में बड़ी कार्रवाई की थी, पर फिर से दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया था।