छत्तीसगढ़राजनीती

कांग्रेस को स्पष्ट बहूमत मिला तो मौका टीएस-भूपेश में से किसी एक को ही मिलेगा

खास रिपोर्ट
रायपुर। कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की संख्या बढ़ी जरूर है, लेकिन पार्टी स्पष्ट बहूमत से जीत कर आती है तो मुख्यमंत्री बनने की पूरी संभावना नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल में से किसी एक की ही रहेगी। 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पद के लिए अचानक दो दिन पहले एक और नाम उभरकर सामने आया है धनेन्द्र साहू का। भूपेश बघेल एवं टी.एस. सिंहदेव के अलावा ताम्रध्वज साहू तथा डॉ. चरणदास महंत के नाम तो पहले से चल ही रहे थे। दुर्ग ग्रामीण के लिए पूर्व में घोषित नाम श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर को हटाकर जब ताम्रध्वज साहू की टिकट पक्की की गई उसी समय चर्चा शुरु हो गई थी कि ओबीसी फैक्टर में साहू मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए नया समीकरण बैठाया गया है। मुख्यमंत्री पद के लिए ताम्रध्वज भी दिल्ली वालों की पसंद हो सकते हैं। इधर, मुख्यमंत्री पद के लिए साहू समाज के एक और नेता धनेन्द्र साहू का नाम अचानक सामने आने से पार्टी के भीतर एक नई बहस छिड़ गई है। इस मामले में धनेन्द्र साहू मीडिया के सामने बहुत खुलकर तो कुछ नहीं बोले पर इतना जरूर कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के लोगों की बहुलता मायने रखती है। पार्टी के भीतर तो ये भी चर्चा है कि ताम्रध्वज साहू की काट के लिए धनेन्द्र साहू का नाम कुछ वजनदार लोगों ने आगे बढ़वाया है। कोई भी बड़ा नेता इस पर खुलकर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं। हालांकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि ताम्रध्वज साहू के नाम को छोड़ दें तो मुख्यमंत्री के लिए चल रहे सारे नाम वजनदार हैं। वर्तमान चुनाव भूपेश बघेल के नेतृत्व में लड़ा गया तो 2008 का धनेन्द्र साहू एवं 2013 का डॉ. चरणदास महंत के नेतृत्व में लड़ा गया था। इस बार के चुनाव में  कांग्रेस भाजपा से काफी अच्छी फाइट करने स्थिति में जो पहुंच पाई उसका श्रेय पार्टी के अधिकांश लोग भूपेश बघेल एवं नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव को ही दे रहे। दिल्ली से जुड़े हमारे सूत्र कहते हैं यदि कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ जीत दर्ज करती है तो कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी के दिमाग में एकदम स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में राजतिलक किसका करना है। राहुल गांधी के मन की बात को थोड़ा बहुत जानने वालों में केवल एक ही नाम है कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया। 

Related Articles

Back to top button