अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन,
21.06.22| अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल भी प्रतिनिधि मंडल में शामल रहे. इसके पहले सीएम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ संसद भवन में पहुंचकर पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्यों से मुलाकात की इसके बाद सभी नेताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के लिए राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च किया.
ज्ञापन सौंपते समय विपक्ष के नेता (एलओपी) और दो मुख्यमंत्रियों सहित कांग्रेस के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर सेना भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ के संबंध में दो मांगों के साथ एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें पार्टी ने इस योजना को वापस लेने, व्यापक परामर्श करने और सशस्त्र बलों के कल्याण से समझौता किए बिना गुणवत्ता, दक्षता और अर्थव्यवस्था के मुद्दों को संबोधित करने का आग्रह किया है.