तीरथगढ़ जलप्रपात में पर्यटक की गिरने से मौत
दरभा। विशाखापट्टनम से घूमने आए गन्ना रेड्डी नामक युवक की करीब 100 फीट की ऊंचाई से तीरथगढ़ जलप्रपात में गिरने से मौत हो गई। गोताखोरों ने अंडर वाटर कैमरे की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव निकाला।
सोमवार को 25 पर्यटकों का दल विशाखापट्टनम से पहुंचा था। दल के सदस्य तीरथगढ़ जलप्रपात देखने गए थे। दल के सदस्य प्रपात के मुहाने पर खड़े थे और एक-दूसरे की तस्वीरें ले रहे थे।
इसी दौरान अचानक गन्ना रेड्डी निवासी ज्ञानपुरम थाना कंचनपल्लम का पैर फिसल गया और वह 100 फीट की ऊंचाई से तेज धार के साथ नदी में गिर गया। साथियों में हड़कंप मच गया।
पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया और राहत कार्य शुरू किया गया। काफी देर तक मोटरबोट की सहायता से तलाशने की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद अंडर वाटर कैमरे की सहायता ली गई। शव नदी के बीच काई में धंसा हुआ था।