छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री TS सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से दिया इस्तीफा
16.07.22| छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री TS सिंहदेव ने पंचायत विभाग से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, बीते दिनों बड़ी संख्या में APO पर कार्रवाई की गई थी. इस इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. TS सिंहदेव सिर्फ पंचायत विभाग से इस्तीफा दिए हैं. वे अभी स्वास्थ्य मंत्री के पद पर बने रहेंगे.स्वयं मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि वे मनरेगा कर्मियों की हड़ताल के मामले से जिस तरह से निपटा गया, उससे नाराज थे। दरअसल, पिछले महीने बड़ी संख्या में APO पर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद से पंचायत मंत्री सिंहदेव खफा थे। इसके साथ इस इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर के करीब 10,000 मनरेगाकर्मी राजधानी में अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 63 दिनों तक हड़ताल पर बैठे रहे। इसके बाद सरकार ने APO पर कार्रवाई कर दी थी, इसके तहत 21 सहायक परियोजना अधिकारियों को निलंबित किया गया था। फिलहाल सभी अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है.