सीसीएम हॉस्पिटल दुर्ग में लग रहा है निःशुल्क कोविड का बूस्टर डोज़
20.07.22| चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग में निःशुल्क कोविड का बूस्टर टीकाकरण आरम्भ हो चुका है। वर्तमान में यहाँ कोविशील्ड व कोवैक्सीन दोनों उपलब्ध हैं जिसका लाभ मेडिकल स्टॉफ ले रहे हैं चिकित्स्कों एवं नर्सिंग स्टॉफ ने बूस्टर डोज़ लगवाया है। शिशु रोग विभाग के व टीकाकरण कार्यक्रम के प्रमुख डॉ. ओमेश खुराना ने आव्हान किया है कि आम जनता भी इस सुविधा निः शुल्क का लाभ ले सकती है। दूसरे डोज़ के बाद 26 हफ़्तों में ही बूस्टर डोज़ लगवाना है जहाँ पहले नौ महीनों का अंतराल आवश्यक माना गया था । चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी. के. पात्रा एवं सम्बद्ध चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अतुल मनोहर देशकर के निर्देशानुसार आगामी 27 जुलाई को विश्व सीपीआर दिवस पर महाविद्यालय में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें चिकित्सा शिक्षक व नर्सिंग स्टॉफ को आपात स्तिथियों में मरीज़ की प्राण रक्षा कर सकने का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे हार्ट अटैक, सांस बंद होने, डूबने, इलेक्ट्रिक शॉक लगने या मिर्गी के मरीज़ो की त्वरित चिकित्सा करने का मॉडल्स पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे मरीज़ो की प्राण रक्षा की जा सके कार्डियो थोरासिक सर्जन डॉ. सुरप्रीत चोपड़ा द्वारा संचालित ये कार्यशाला मेडिकल स्टॉफ के लिए बहुत उपयोगी होगी। जिसे प्रशिक्षित होकर ये भविष्य में स्कूल के बच्चों व जनसामान्य को भी इसका प्रशिक्षण दे सकेंगे।