मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ED से सवाल: पूछा- ‘ED रमन सिंह और उनके परिवार पर कार्रवाई क्यों नहीं करती?’
21.07.22| ED द्वारा सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में की जा रही पूछताछ को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि “मां का दूध पिया है तो ईडी कार्यालय में कैमरा लगाए.” इसके साथ ही सीएम ने केंद्र और ED पर जमकर हमला बोला है. इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी ED दफ्तर के सामने सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि ED के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, अनिला भेड़िया, मंत्री शिवकुमार डहरिया, सहित कई विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, ” जब सरकार बदलेगी तो अधिकारी क्या जवाब देंगे? ईडी के अधिकारी छत्तीसगढ़ में घूम रहे हैं. जहां अपराध हो वहां कार्रवाई हो.”
सीएम भूपेश ने पनामा पेपर केस में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह को घेरते हुए कहा- “ED रमन सिंह और उनके परिवार पर कार्रवाई क्यों नहीं करती? 6000 करोड़ रुपये का चिटफंड घोटाला हुआ. अब इस मामले में अधिकारी जांच करके दिखाएं.